Skip to main content

Keep Distance दूरी बनाएं रखे

Youtube music video
https://youtu.be/t1FfTe_IbFE

Penned down
and Produced  : Subodh Bansal
Singer                : Amit Tripathi
Music                 : Rahul Sharma
Production        :
Magic Beat Studios and Entertainment

Blog :
www.mykeepdistance.blogspot.com


Email for Media or Business query
mykeepdistance@gmail.com

Twitter    @mykeepdistance

Song

लोगो से दूरी बना कर चलूँगा 
बाएं हाथ सड़क का किनारा रखूंगा 
    
जब सड़क के  दूसरी तरफ़ जाना होगा
वायां हाथ  ऊपर उठा कर चलूँगा 

चहरे पर मास्क लगा के रहूंगा
सड़क के  नियमो का पालन करूँगा 

थूकूगां नही, धुंआ नही छोडूंगा
सड़क पर लोगो का ख्याल रखूंगा 

भीड़ भाड़ हो तो बाजार नही जाऊँगा
फिर किसी दिन का आना रखूंगा

English
Keep Distanc from people during walking.
Left hand side keep the corner of road.

    
When you have to go to the other side of the road.
Walk with lift up left hand.

Keep Mask on face.
Follow the rules of the road.

No spitting, no smoking.
Take care of people on the road.

I will not go to the market if there is crowd.
Then someday will keep coming.
------

कलयुग नही रहा अब कोरोना युग है ।
कोरोना काल है । कोरोना का समय है ।
तो नियम भी  कोरोना  के अनुसार बनेंगे ।
कोरोना  की समस्या अभी लम्बी और गंभीर स्तर पर चलेगी ।

1. सामाजिक दूरी social distance एक नया शब्द बोला जा रहा है । जो दिमाग की पकड़ में नही आता । जनता इसका मतलब जानती तो है पर दिमाग इसको पकड़ नही पाता ।
जिससे सामाजिक दूरी का नियम का पालन नही हो पाता है Keep Distance ' दूरी बनाये रखें ' शव्द ट्रक के पीछे लिखा होता है । यह आम आदमी की समझ मे आ सकता है ।

इसलिए गाने में डाला गया है "लोगो से दूरी बना कर चलूँगा ।" ताकि बार बार सुनने से दिमाग मे पकड़ बना ले और लोग keep distance के नियम का पालन कर सके ।

Song ( बॉय हाथ, सड़क का किनारा रखूंगा)
2. सड़क पर सामाजिक दूरी बनाने के लिये हमें कुछ नियम बनाने पड़ेंगे । लोग आमने सामने आ जाते है सड़क पर चलते हुये । लोग एक दूसरे की नाक और मुँह के सामने आ रहे है ।

घनी आबादी में पुराने बाजार, संकरी सड़क जहाँ फुटपाथ नही है । डिवाइडर नही है । लोग एक दूसरे की नाक और मुँह के सामने आ रहे है ।
सड़क पर जो चाहे उसी तरफ से आ जा रहा है ।
इसका समाधान हमे नियम बना कर करना पड़ेगा ।

हजारो साल से हम एक सहज प्राकतिक आदत में जीते हुये बॉय हाथ ( left hand ) पर सड़क का किनारा करके चलते आये है ।
कच्ची सड़क हो या पखडंडी हो या नदी में नाव चले सब एक ही तरीके से चलते आये है ।

बैलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी, रथ, जानवर, नाव सभी को हम बॉय हाथ (left hand) पर सड़क का किनारा करके चलते आये  है ।

घनी आबादी में पुराने बाजार, संकरी सड़क जहाँ फुटपाथ नही है । डिवाइडर नही है ।  हम ऐसे ही बॉय हाथ ( left hand ) पर सड़क का किनारा करते चलते आये है ।

रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी चढ़ते उतरते या स्कूल कॉलेज में सीढ़ी चढ़ते उतरते में हम सभी बॉय हाथ (left hand) पर चलते आये है ।

स्कूल कॉलेज की बिल्डिंग के अंदर की सड़क पर भी हम बॉय हाथ (left hand )पर सड़क का किनारा रखते आये है ।

कभी कभी सुविधा के लिये जैसा चाहे हम चलते आये है ।

पर अब कोरोना का समय है ।
अगर कुछ लोग बॉय हाथ (left hand) पर कुछ लोग दाँय हाथ (right hand) पर सड़क का किनारा करके चलते है तो आमने सामने आ जाते है । जिससे नाक, मुँह एक दूसरे के बहुत नजदीक आ जाते है ।कोरोना काल मे यह स्थिति बहुत खतरनाक हो सकती है संकमण फैलाने की सबसे गंभीर स्थिति बनती है और सामाजिक दूरी बनाये रखने का नियम टूट जाता है ।
अगर एक भी व्यक्ति मास्क नही लगाए हो तो स्थिति बहुत खतरनाक हो जाती है आमने सामने
मुँह नाक के आ जाने पर ।

पैदल चलने के कानून में लिखा है कि दाँय हाथ   ( Right hand )  पर सड़क का किनारा रखे जिससे सामने आते वाहन से बचा जा सके ।

पर सरकार ने कभी  जनता को गंभीरता से जागरूक नही किया ।

अब कोरोना का समय है और जनता भारी तनाव, डिप्रेशन, निराशा, बेचैनी तथा घबराहट में है ।

इस बक्त कोई नया बदलाब करना बेकार प्रयास होगा ।

इसलिए बॉय हाथ ( left hand )  पर सड़क पर पैदल चलने की परम्परा को ही स्वीकार करना पड़ेगा ।

कोरोना की समाप्ति के बाद सरकार जो चाहे कर सकती है ।

अब इस गाने में  बॉय हाथ ( left hand ) पर सड़क का किनारा रख कर चलने को कहा गया है ।


सरकार की approval चाहिये सड़क पर पैदल चलने के नये नियम के लिए ।

और अनुमति चाहिये सड़क पर वीडियो शूट बनाने के लिए

सड़क पर चलने के नए नियम के कुछ और वीडियो बनेंगे जिससे जनता अच्छी तरह से नियम के अनुसार सड़क पर सामाजिक दूरी बना कर चले ।

3. सड़क के दूसरी तरफ जाते में लोग एक दूसरे के बहुत करीब आ जाते है । इसलिये हाथ उठा कर सड़क के दूसरी तरफ जाने का आईडिया लगाया है ।

4.  Pedestrians Policy in Music Video during corona time


5. सड़क पर वाहन दुर्घटना को भी कम करेगा यह song.

प्राकृतिक, स्वाभिक और वास्तविकता को दर्शाया गया है ।

6. इस गाने को सड़क, चौराहे, पुलिस चौकी, थाने, बाजार, दुकान, बस, टैक्सी, कार, ट्रक, रेलगाड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, हवाई जहाज, शिप, हॉस्पिटल, होटल, पब, शराब की दुकान, रेस्टोरेंट, ढावे, हलवाई, दूध सब्जी बेचने बाले, जनरल स्टोर, मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों, सैलून, ब्यूटी पार्लर, बैंक, इन्सुरेंस, सरकारी और निजी कार्यालय, धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेजे, कोचिंग, ऑनलाइन शिक्षा, शादी सामारोह, बारात के बैंड, टेलीविज़न के सभी चैनल, रेडियो, FM radio, आकाशवाणी, दूरदर्शन, राज्यसभा tv, लोकसभा tv, पर बजाया जाया जाना चाहिए हर 15 मिनट के अंदर ।
मेरी तरफ से गाना सबको बिना पैसे दिए इस्तमाल करने की इजाजत है ।

अखबार, पत्रिका, मैगज़ीन में कम से कम एक पेज keep distance को दे ।

सभी व्यक्ति अपने सोशल मीडिया के सारे एकाउंट पर शेयर करे । 
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे । लाइक करे 
डिस्लाइक करे ।

7. साल 2018 के सरकारी आकड़ो के अनुसार रोज 24 घंटे में पैदल चलने बाले 62 लोगो की मौत हो जाती है ।

यह song इन मौतों को भी कम कर सकता है ।

8.  सड़क पर design बनाये जाने के कुछ नए सुझाव है ताकि जनता को सुविधा रहे और सामाजिक दूरी का नियम पालन हो । नीचे लिखे ईमेल पर नये डिज़ाइन के लिए सम्पर्क कर सकते है 
mykeepdistance@gmail.com

9. Keep Distance एक बहुत बड़ी Campaign की छोटी शुरुआत है ।
जल्दी ही बहुत बड़े स्तर पर पूरा अभियान शुरू होगा ।

10. मेरा शहर आगरा रेड जोन में है इसलिए वीडियो शूट नही कर सका हूं । internet से फ़ोटो डाउनलोड करके वीडियो बनाया है ।
मुझे अनुमति मिल जाये तो एक दिन में सड़क पर शूट कर दूँगा ।

कुछ बदलाब करना चाहे तो वह भी एक दिन में कर दूँगा ।

















Comments